पुराने पर्स को बदल रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज

If you are changing the old purse, then keep these things in mind, mother Lakshmi may get angry.

 

वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं। धन और पर्स को लेकर भी कुछ उपाय हैं। पर्स में पैसे रखते समय भी हमें कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। अक्सर लोग अपने पर्स के खराब होने पर नया पर्स खरीद लेते हैं। ऐसे में पुराने पर्स को लेकर ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपका फटा हुआ पर्स राहु ग्रह के कमजोर होने का कारण बनता है। इसके कारण व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अक्सर हमारे मन में ये सवाल आता है कि पुराने पर्स को फेंकना चाहिए या नहीं। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

पुराने पर्स से जुड़े नियम

– वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपना पुराना पर्स हटाकर नया पर्स लेना चाहते हैं, तो पुराने पर्स में एक रुपये का सिक्का डालकर छोड़ दें और इसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर रख दें। ऐसा करने से पुराने पर्स की तरह नए पर्स में भी पैसों का प्रवाह बना रहेगा।

– अगर आपके लिए पुराना पर्स काफी लकी और वह बुरी तरह खराब हो चुका है, आप उसे बदलना चाहते हैं, तो उस पर्स को फेंके नहीं, बल्कि पर्स में चावल डालकर रख दें। इसके बाद पुराने पर्स के चावलों को नए पर्स में निकालकर रख लें। इससे पुराने पर्स का पूरा लक और पाॅजिटिव एनर्जी नए पर्स में आ जाएगी।

– अगर आप अपने पुराने पर्स को हटाना नहीं चाहते हैं और उसे अपने पास ही रखना चाहते हैं, तो उसे ठीक कराकर ही अपने पास रखें। कहा जाता है कि फटा हुआ पर्स पास रखने से राहु ग्रह कमजोर होता है, जिससे व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

Previous articleसप्त ऋषियों की नई मूर्तियां महाकाल लोक में पुनर्स्थापना के लिए तैयार
Next articleनाग पंचमी 22 अगस्त को, कुंडली में कालसर्प दोष है तो न करें ये काम