मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दी

Chief Minister Shivraj Singh congratulated and wished the citizens on Independence Day

 

भोपाल , 14 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि राष्ट्र की स्वतंत्रता के 76 वर्ष पूर्ण होने की मंगलमय बेला में सबका रोम-रोम उत्साहित है। हम ऊर्जा और उल्लास से भरे हुए हैं। आजादी के लिए न जाने कितने भारतवासियों ने जीवन का बलिदान किया। आज हम उन सभी ज्ञात-अज्ञात सेनानियों का स्मरण करते हुए नमन करते हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश ने विकास के कई क्षेत्रों में कदम बढ़ाए हैं। हम अनेक योजनाएँ लागू कर महिलाओं और बेटियों के सम्मान और स्वास्थ्य की रक्षा कर पाने में सफल हुए हैं। विकास के अन्य क्षेत्रों में भी मध्यप्रदेश काफी आगे है। योजनाओं के क्रियान्वयन में जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रदेश में स्वतंत्रता की वर्षगाँठ पर हो रहे कार्यक्रमों की सफलता की कामना भी की।

Previous articleमुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ भोपाल की करीब 100 लाड़ली बहनों ने लगाए पौधे
Next articleगदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, 130 करोड़ से अधिक की कमाई की