5वीं पुण्यतिथि पर अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचे राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री

President-Prime Ministe

दिल्ली, 16 अगस्त| भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर देश ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अन्य नेताओं ने राजघाट के समीप उनके समाधिस्थल ‘सदैव अटल’ पर अपने प्रिय नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व से भारत को बहुत फायदा हुआ है। उन्होंने भारत की प्रगति को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं भारत के 140 करोड़ लोगों की तरफ से अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मैं उन्हें स्मरण एवं नमन करता हूं। उन्होंने देश को विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर किया। उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि।’

Previous articleCM शिवराज सिंह ने पर्यावरण प्रेमी नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ किया पौध-रोपण
Next articleमुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी और वीरांगना रानी अवंती बाई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया