CM शिवराज सिंह ने पर्यावरण प्रेमी नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ किया पौध-रोपण

CM Shivraj Singh planted saplings with environment loving citizens and representatives of social organizations

भोपाल, 16 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नियमित पौध-रोपण अंतर्गत आज स्मार्ट उद्यान में पर्यावरण प्रेमी नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ नीम, बेलपत्र और जामुन के पौधे लगाए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ समाजसेवी डॉ. संदीपा मल्होत्रा, अनामिका और दीपा ने पौध-रोपण किया। ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शिक्षिका ललिता, रूचि जैन, प्रियदर्शना, अंशिका, नयना, श्वेता, इशिता के साथ ही अनेक विद्यार्थी भी पौध-रोपण में शामिल हुए। जन्म-दिवस पर सर्वश्री विपेन्द्र प्रताप सिंह, वैभव्य और मनु ने पौधे लगाए। सामाजिक कार्यकर्ता सर्वश्री अजय पटेल, गोलू पटेल और शंकरलाल शर्मा ने भी पौध-रोपण में हिस्सा लिया।.

Previous articleस्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के संकल्पों को साकार कर रही भाजपा सरकार- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
Next article5वीं पुण्यतिथि पर अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचे राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री