मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अमर शहीद मदनलाल ढींगरा के बलिदान दिवस पर किया नमन

Amar Shaheed Madanlal Dhingra

 

भोपाल, 17 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अमर शहीद मदन लाल ढींगरा के बलिदान दिवस पर नमन किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने निवास कार्यालय स्थित सभागार में अमर शहीद श्री ढींगरा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।

अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानी मदनलाल ढींगरा का जन्म 18 सितंबर, 1883 को पंजाब प्रांत में हुआ। उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन में उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लिया। लंदन में स्वतंत्रता सेनानी मदनलाल ढींगरा प्रख्यात राष्ट्रवादी विनायक दामोदर सावरकर एवं श्यामजी कृष्ण वर्मा के संपर्क में आए। वहाँ के सभी देशभक्त खुदीराम बोस, कन्हाई लाल दत्त, सतिंदर पाल और काशी राम जैसे क्रांतिकारियों को मृत्युदंड दिए जाने से क्रोधित थे। परिणाम स्वरूप इंडियन नेशनल एसोसिएशन के वार्षिक उत्सव में स्वतंत्रता सेनानी मदनलाल ढींगरा ने सर विलियम कर्जन वायली पर गोलियाँ दाग दीं। जुलाई, 1909 को स्वतंत्रता सेनानी मदनलाल ढींगरा के केस की सुनवाई के बाद 17 अगस्त, 1909 को ब्रिटिश सरकार द्वारा उन्हें फाँसी दे दी गई।

Previous articleएमपी की 39 सीटों के लिए बीजेपी उम्मीदवार घोषित
Next articleमुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने रोपे पीपल, कदम्ब और मौलश्री के पौधे