सशस्त्र झंडा दिवस पर मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदान की सहयोग राशि

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय ‘समत्व’ भवन में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर संयुक्त संचालक सैनिक कल्याण कमांडर उदय सिंह ने झंडा दिवस का प्रतीक ध्वज लगाया। मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी ओर से सहयोग राशि प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के सैनिक देश की रक्षा, आंतरिक सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं में कर्त्तव्य पालन करते हुए वीर-गति को प्राप्त हो जाते हैं। इन सैनिकों को स्मरण करने, सम्मान देने और देश के नागरिकों द्वारा सैनिकों के प्रति सम्मान भाव प्रकट करने के लिए वर्ष 1949 से प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस पर मोटर वाहनों में लगने वाले कार ध्वज तथा प्रतीक ध्वज वितरित कर संग्रहित राशि से शहीद सैनिकों के आश्रित परिजन, दिव्यांग सैनिक, पूर्व सैनिक, सेवारत सैनिक और उनके आश्रितों के कल्याण पुनर्वास से संबंधित आर्थिक सहायता योजनाएँ संचालित की जाती हैं।

Previous articleमुख्यमंत्री चौहान ने किया पौध-रोपण
Next articleदिल्ली एमसीडी में AAP को स्पष्ट बहुमत