मामा का तोहफ़ा: सावन में लिया है गैस सिलेंडर तो बहनों के खाते में आएंगे 5 सौ रुपए

gas cylinder price in Bhopal

 

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रावण मास में अपनी गैस सिलेंडर साढ़े चार सौ रुपए में उपलब्ध कराने की घोषणा की थी..इसे आज कैबिनेट बैठक में मंजूरी दी गई..तय हुआ कि श्रावण मास के दौरान रसोई गैस सिलेंडर क्रय करने वाली ऐसी महिला धारकों के खातों में सरकार पांच सौ रुपए का भुगतान करेगी यानी पूर्व में भुगतान की गई य​ह अतिरिक्त राशि वापस मिल जाएगी…

ज्ञात हो कि इस वर्ष ​सावन के पवित्र माह की शुरुआत गत 4 जुलाई से शुरू होकर आज 31 अगस्त तक है। दरअसल,हिंदू पंचाग के अनुसार गत 18 जुलाई से 16 अगस्त तक अधिक मास रहा..इसी कारण से इस वर्ष सावन 58 दिन अर्थात करीब 2 महीने का हो सका..राज्य सरकार इस 58 दिन की अवधि के दौरान बु​क किए गए एलपीजी सिलेंडर पर उक्त छूट देगी..कैबिनेट बैठक में घोषणा को मंजूरी दिए जाने के बाद संबंधित विभाग से इसके आदेश जल्दी ही जारी होंगे..मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि सावन माह के सिलेंडर की राशि की प्रतिपूर्ति DBT (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के जरिए की जाएगी। बहनों के आधार से लिंक खाते में 500 रुपए प्रति सिलेंडर के मान से राशि का भुगतान किया जाएगा।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि जिनके उज्ज्वला कनेक्शन हैं, उनके बैंक खातों में तत्काल राशि डाल दी जाएगी। बाकी के फार्म भराने के बाद राशि डाली जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 31 अगस्त तक के सारे बढ़े हुए बिजली बिल स्थगित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इसके निर्देश दिए हैं। सितंबर में ये बिल जीरो आएंगे।

राजधानी के समीप बनेगा एक और बायपास
बैठक में राजधानी भोपाल के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में अर्थात मंडीदीप से कोलार क्षेत्र होते हुए फंदा के इंदौर रोड तक नया बायपास बनाया जाएगा। गुरुवार को कैबिनेट बैठक में इसे मंजूरी दी गई। सह बायपास 40.90 किमी लंबा होगा ..डॉ मिश्रा ने कहा कि इस बायपास के निर्माण से जबलपुर-नर्मदापुरम से इंदौर-मुंबई जाने वाले वाहनों की दूरी 25 किमी कम होगी। यह मार्ग भोपाल जिले के कोलार, नीलबड़-रातीबड़, रायसेन जिले के मंडीदीप और सीहोर जिले की लगभग 10 लाख आबादी को लाभ देगा।
गृह मंत्री ने कहा कि इसमें फोर लेन के साथ सिक्स लेन स्ट्रक्चर और दोनों तरफ दो लेन की सर्विस रोड होगी। इस मार्ग में जंगल का भी हिस्सा है। इसमें एक सिक्स लेन आरओबी, दो फ्लाईओवर, 15 अंडर पास और दो बड़े जंक्शन होंगे। इसके लिए जितने पेड़ कटेंगे, उतने ही दूसरी जगह नियमानुसार रोपे जाएंगे। इसे हाइब्रिड एन्यूटी मोड पर बनाया जाना है।

इन योजनाओं को भी मिली स्वीकृति
.. रीवा में जवा नया राजस्व अनुविभाग बनाया गया है।
.. रतलाम और छतरपुर में 2 नई नल जल योजनाओं को मंजूरी।

Previous articleभाजपा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी का भाजपा से इस्तीफा
Next articleस्वर्णिम कोलार: मंडीदीप-फंदा भोपाल बायपास को शिवराज कैबिनेट की स्वीकृति, हुजूर विधानसभा में होगा निर्माण