स्वर्णिम कोलार का सपना होगा साकार
भोपाल। सावन और रक्षाबंधन पर प्रदेश को अनेकों सौगाते देने के बाद शिवराज कैबिनेट ने भोपाल को बड़ा तोहफा दिया है। भोपाल में बढ़ते ट्रेफिक दबाव को देखते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल बायपास को मंजूरी दे दी है। ये बायपास मंडीदीप के पहले से शुरू होकर कोलार रोड होते हुए फंदा पर देवास-इंदौर मार्ग से जुड़ेगा। यह बायपास 3 हजार करोड़ की राशि से बनाया जाएगा जिसमें एक रेलवे ब्रिज, दो फ्लाइओवर और 15 अंडरपास बनेंगे। गौरतलब है कि यह बायपास हुजूर विधानसभा के अधिकांश क्षेत्र को कवर करते हुए निर्मित होगा जिसके निर्माण से न केवल हुजूर में आवागमन सुविधाजनक बनेगा बल्कि हुजूर में रोजगार और व्यापार के नये अवसर भी सृजित होंगे। कम ट्रैफिक दबाव, सुविधाजनक यातायात और पर्याप्त जगह की उपलब्धता होने से यह बायपास विधायक रामेश्वर शर्मा की विधानसभा हुजूर में आगामी समय में उद्योग-व्यापार का गेटवे साबित होगा। बायपास निर्माण भोपाल के साथ साथ हुजूर की तरक्की में भी चार चांद लगाएगा। गुरूवार को इसकी स्वीकृति के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री सहित संपूर्ण कैबिनेट का आभार जताया। ज्ञात हो कि विधायक शर्मा विगत कई वर्षों से इस बायपास निर्माण के लिए प्रयास कर रहे थे जिसके फलस्वरूप बड़ी सौगात हुजूर विधानसभा सहित संपूर्ण भोपाल को मिली है।
शिवराज कैबिनेट द्वारा भोपाल बायपास को मंजूरी मिलने के बाद विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्षेत्रवासियों का जन-मन भलि भांति पढ़ना जानते हैं। भोपाल वासी लंबे समय से बायपास की प्रतीक्षा कर रहे थे। भोपाल में बढ़ते ट्रेफिक दबाव को देखते हुए मैं स्वयं भी लंबे समय से इस बायपास की मांग कर रहा था, जो आज पूरी हुई। भोपाल की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी हुई है। 3 हजार करोड़ की लागत से भोपाल बायपास को मंजूरी मिली है। हम भोपाल वासियों की तो रक्षाबंधन पर ही दीपावली मन गई। ये भोपाल के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि तो है ही लेकिन मेरी हुजूर विधानसभा के लिए भी ये सौगात बहुलाभदायक सिद्ध होगी। इस बायपास के निर्माण से हुजूर में भी रोजगार व्यापार बढ़ेगा। नागरिकों को अच्छी सुविधाओं के साथ व्यवसाय के अवसर भी प्राप्त होंगे। ये बायपास भोपाल से देवास ज्वाला माई के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं और इंदौर-देवास से नर्मदा मैया में स्थान का भाव रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक कॉरिडोर का भी काम करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में हुजूर विधानसभा को लगातार एक के बाद एक सौगातें मिल रही हैं। पहले कोलार में सिक्स लेन, फिर संत नगर एलिवेटेड डबल-डेकर 6-लेन ब्रिज और अब भोपाल बायपास, इन सब सौगातों से हुजूर की तस्वीर बदल रही है। हुजूर के गांव-गांव तरक्की पहुंच रही है। हर क्षेत्र अपनी प्रगति की गाथा गा रहा है। और यह सब संभव है तो प्रदेश के विजनरी मुखिया के कारण। इस विशेष सौगात के लिये मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी और समस्त कैबिनेट का आभार व्यक्त करता हूँ कि जिन्होंने भोपाल वासियों के मन की बात सुनी और यह अभूतपूर्व सौगात हम सबको दी।
यह होंगी खासियत
– 3 हजार करोड़ की बड़ी राशि से निर्मित होगा।
– 40.90 किलोमीटर लंबा होगा।
– एक सिक्स लेन ROB होगा।
– 2 फ़्लाइओवर होंगे
– 15 अंडरपास होगें
– दो बड़े जंक्शन बनाये जाएँगे
– क्षेत्र की 10 लाख आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
कोलार क्षेत्र के नागरिकों में खुशी की लहर
उपनगर में बायपास की स्वीकृति की ख़बर आते है युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने सोशल मीडिया में अनेकों पोस्ट शेयर हो रही है, फ़ाईन एवेन्यू निवासी अनिल शर्मा ने कहा है ये सड़क हमारे मुखर्जी नगर को नये आयाम देगी, क्षेत्र में रोजगार बढेगा।