भारी भरकम बिजली के बिलों से परेशान रहवासी कांग्रेस के साथ पहुँचे दानिश कुंज बिजली घर

 

भोपाल, उपनगर कोलार में गुरुवार को कोलार कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों, महिलाओं ने विधुत मंडल दानिश कुंज पर AE को बड़े हुए बिजली के बिल कम करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया एंव तत्काल बिजली बिल माफ और कटी हुई बिजली जोड़ने के लिए मांग की कांग्रेस ने कहा आज हम सिर्फ ज्ञापन के माध्यम से मांग कर रहे है अगर मांग नही मानी तो उग्र आंदोलन करने को कांग्रेस कार्यकर्ता बिबस होंगे। कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राहुल सिंह राठौड़ ने कहा कि मामा गरीबों की बात करते है महिलाओं की सुरक्षा की बात करते गैस सिलिंडर की बात करते है। कोलार में गरीब परिवारों के 42000 रुपए की बिल आ रहे है। जनता नाराज है। आगामी चुनाव में जनता इन्हें घर बैठा देगी। कार्यक्रम में बहादुर सिंह तोमर, ब्लॉक अध्यक्ष रामराज तिवारी, सुजीत पांडा, गायत्री नीरज चतुर्वेदी, चंपालाल मीणा, श्याम मीणा, बबलू खान कांग्रेस कार्यकर्ता विनीत कुंज पर एकत्रित हुए ! विनीत कुंज से रैली के साथ कांग्रेस के झंडे लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विधुत कार्यालय पहुँचे और ज्ञापन दिया।

 

Previous articleकांग्रेस के लोकप्रिय नेता सुजीत पंडा उतरे ब्राह्मण प्रत्याशी के समर्थन में
Next articleसीधी के साथ आज न्याय हुआ है : मुख्यमंत्री चौहान