मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ किया

Chief Election Commissioner

 

भोपाल,05 सितम्बर| मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सभागार में मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे, निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अनुपम राजन, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त नीतेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, महानिदेशक डॉ. नीता वर्मा और निदेशक स्वीप संतोष अजमेरा साथ रहे।

मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी में वर्ष 1951 से लेकर वर्तमान तक के निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण व्यक्तियों और घटनाओं के चित्रों को दर्शाया गया है। मतदाताओं को जागरूक करने के रचनात्मक प्रयास जैसे शुभंकर, प्रेस कव्हरेज आदि को भी प्रदर्शित किया गया है।

Previous articleमुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर नमन किया
Next articleमुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा 6 सितम्बर को साँची सोलर सिटी का लोकार्पण