नई दिल्ली, इंडिया के नाम बदलने पर हो रही सुगबुगाहट पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता देश विरोध पर उतर आए हैं. हालांकि उन्होंने नाम बदलने पर सीधा-सीधा कुछ नहीं कहा लेकिन यह जरूर कहा कि कांग्रेस को भारत नाम से क्यों आपत्ति है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत नाम तो है ही. यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार इस पर कोई बिल लाएगी तो उन्होंने कहा कि देश भारत ही है.
कांग्रेस नहीं करती है संविधान और डॉ आंबेडकर का सम्मान: जेपी नड्डा
राष्ट्रपति भवन में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के डिनर का निमंत्रण ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘भारत के राष्ट्रपति’ के नाम से भेजे जाने पर सियासी घमासान मचा हुआ हैं. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और विपक्षी दल आमने-सामने हैं और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस की एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें संविधान की प्रस्तावना लिखी हुई है. बीजेपी अध्यक्ष ने पोस्ट को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर कहा, “क्या हम उस पार्टी से कोई उम्मीद कर सकते हैं, जो भारत की प्रस्तावना तक नहीं जानती. कांग्रेस में संविधान और डॉ आंबेडकर के प्रति सम्मान की कमी.” शर्मनाक!
Can we expect anything from a party which does not even know India's Preamble….
Congress = Lack of respect for Constitution and Dr. Ambedkar.
Shameful! pic.twitter.com/iKo3Gh1MNu
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 5, 2023