‘सनातन धर्म के विरोधी डेंगू, मलेरिया की औलाद, स्टालिन के बयान पर प्रदीप मिश्रा का जवाब

Pradeep Mishra's response t

 

छिंदवाड़ा। तमिलनाडु के सीएम स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर घमासान मचा हुआ है। प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ‘सनातन धर्म के खिलाफ बाेलने वाले डेंगू, मलेरिया और कोरोना की औलादें हैं। कथा वाचक प्रदीप मिश्रा 5 से 9 सितंबर तक 16 सोमवार के महत्व पर छिंदवाड़ा में कथा कर रहे हैं। कथा के आयोजक छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ और मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ हैं।

सिमरिया हनुमान में चल रही तीसरे दिन की कथा से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कहा, ‘ये उनके माता-पिता से पूछा जाए कि वे सनातनी नहीं थे। उनके दादा-परदादा सनातनी नहीं थे।’

आदिकाल से राजनीति और धर्म एक साथ

धर्म और राजनीति पर पं. प्रदीप मिश्रा ने कहा, ‘आदिकाल से राजनीति और धर्म एक साथ चले आ रहे हैं। दशरथ जी महाराज हों, जनक जी महाराज हों, विक्रमादित्य महाराज हों, इनके साथ धर्मगुरु बैठते आए हैं। वे अपना मार्गदर्शन देते रहे हैं। राजनीति में धर्म अपना मार्गदर्शन समय, समय पर देता रहा है। पूर्ण तरह से धर्म के अंदर राजनीति नहीं होना चाहिए, न ही राजनीति के अंदर पूरी तरह से धर्म होना चाहिए।

कमलनाथ ने कहा छिंदवाड़ा गोद ले लीजिए

इससे पहले कथा की शुरुआत पर पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा था कि हमारे प्रदेश के किसान आसमान की तरफ देख रहे हैं। जैसे ही आपके (पं. प्रदीप मिश्रा) चरण यहां पड़े वैसे ही आसमान में देखिए बादल आ गए हैं। पूर्व सीएम कमल नाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा से कहा कि छिंदवाड़ा को आप गोद ले लीजिए यह एक बहुत बड़ा जिला है। आप एक आश्वासन दीजिए कि आप छिंदवाड़ा आते रहेंगे।

Previous articleजन्माष्टमी के मौके पर खाएं कृष्ण फल, डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद
Next articleCM शिवराज सिंह ने जन-प्रतिनिधियों के साथ किया पौध-रोपण