पीवीआर ने आईमैक्स थिएटर का किया विस्तार

PVR expands IMAX theater

 

दिल्ली 08 सितंबर| प्रीमियम सिनेमा एक्ज़िबिटर पीवीआर आईनॉक्स ने राजधानी के नेहरू प्लेस में स्थित पारस सिनेमा को एक नए अवतार में फिर से खोला है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसके साथ ही दिल्ली में पाँचवाँ आईमैक्स और भारत में दूसरा स्टैंडअलोन आईमैक्स थिएटर शुरू हो गया है, जिसमें अगली पीढ़ी के लेज़र प्रोजेक्शन और लेज़र टेक्नोलॉजी के साथ आईमैक्स और एक मल्टी-चैनल साउंड सिस्टम है, जो इमर्सिव अनुभव प्रदान करने के लिए आईमैक्स थिएटरों में मिलता है।

Previous articleअजा एकादशी के दिन दान करने से संतान की उन्नति के साथ मिलती है सफलता, जानिए मुहूर्त और शुभ योग
Next articleभोपाल विज्ञान मेला 15 से 18 सितम्बर तक