IRCTC Shimla Kullu Manali Tour: शिमला, कुल्लू और मनाली फेमस टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक हैं. हर साल लाखों की संख्या में सैलानी यहां घूमने जाते हैं. अगर आप भी यहां की सैर की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है.
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 27 मार्च से होगी. यह पूरा पैकेज कुल 8 दिन और 7 रात का है. इस पैकेज में आपको त्रिवेंद्रम से चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट मिलेगी.
आगे चंडीगढ़ से आपको शिमला, शिमला से मनाली और मनाली से चंडीगढ़ जाने का मौका मिलेगा. वहीं, चंडीगढ़ से त्रिवेंद्रम के लौटने की फ्लाइट की सुविधा मिल रही है.
इस पूरे पैकेज का शुल्क ऑक्यूपेंसी के हिसाब से होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको प्रति व्यक्ति 67,500 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति 53,470 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर 51,120 रुपये के हिसाब से शुल्क देना होगा.
पैकेज में आईआरसीटीसी टूर मैनेजर की सुविधा भी मिल रही है. पूरे सफर के दौरान आपको गाड़ी से सफर करने का भी मौका मिलेगा. सभी जगह का टोल, पार्किंग आदि शुल्क आईआरसीटीसी द्वारा दिया जाएगा.
पैकेज में 7 ब्रेकफास्ट और 7 डिनर की सुविधा मिलेगी. वहीं, लंच की व्यवस्था सैलानियों को खुद करनी होगी.