ऑटो डेस्क. फेस्टिवल सीजन शुरू होने वाला है. ऐसे में कई कंपनियां अपनी कारों पर फ्री फेस्टिवल सेल शुरू कर चुकी हैं. इसमें देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी का भी नाम है. मारुति इस महीने अपनी नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली कारों पर 54 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी बलेनो, इग्निस और सियाज पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप बलेनो, इग्निस या सियाज में किसी एक कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको डिस्काउंट को जान लीजिए.
मारुति एस-प्रेसो
इस कार पर सितंबर में 62,000 रुपये तक डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. यह डिस्काउंट कार के मैन्युअल गियरबॉक्स मॉडल पर मिल रहा है. इस कार के AMT मॉडल पर 37,000 रुपये का डिस्काउंट इस महीने मिलेगा.
मारुति सुजुकी सेलेरियो
सितंबर 2023 के लिए मारुति सुजुकी, सेलेरियो के पेट्रोल-मैनुअल और सीएनजी दोनों वेरिएंट पर 62,000 रुपये तक की छूट दे रही है. इसका 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स के साथ 67hp की पॉवर जेनरेट करता है. हालाँकि, AMT वेरिएंट्स पर 47,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
मारुति सुजुकी ऑल्टो के-10
इस कार के पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 35,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट पर 32,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
मारुति सुजुकी स्विफ्ट
कंपनी अपनी इस हैचबैक के बेस वेरिएंट पर 35,000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट पर केवल 25,000 रुपए का डिस्काउंट लिया जा सकता है.
मारुति सुजुकी इग्निस
मारुति सुजुकी इग्निस पर सबसे बड़ा ऑफर दे रही है. इस पर 35,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और 4000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इस कार पर कुल 54,000 रुपए का फायदा मिलेगा. यह ऑफर इग्निस के मैनुअल के साथ-साथ AGS वैरिएंट पर भी मिलेगा है.
मारुति सुजुकी बलेनो
कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बलेनो पर भी 40,000 रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी इस पर 20,000 का कैश डिस्काउंट और 10,000 का एक्सचेंज बोनस दे रही है. इस कार पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिलेगा. कंपनी जेटा और अल्फा (MT+AGS) ट्रिम्स पर 35,000 रुपए की छूट मिल रही है. यह ऑफर सभी सीएनजी ट्रिम्स पर भी लागू हैं. दूसरी ओर सिग्मा (MT) और डेल्टा (MT+AGS) पर 40,000 रुपए तक का ऑफर मिलेगा.
मारुति सुजुकी सियाज
कंपनी अपनी लग्जरी सेडान सियाज पर 38,000 रुपए तक की छूट दे रही है. इसमें 25000 एक्सचेंज बोनस के साथ 3,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. हालांकि, कंपनी इस पर कैश डिस्काउंट नहीं दे रही है.