भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में
अयोध्या। भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में उनके भव्य मंदिर का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है। इसके साथ ही भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मणजी और हनुमानजी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। यह समारोह अगले वर्ष 2024 में 15 जनवरी से शुरू होगा और 24 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरे शहर में लंगर भी लगाए जाएंगे।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व संघ परिवार ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश और विदेश से बुलाए जाने वाले अतिथियों की सूची बनाना शुरू कर दी है। इस दौरान उनके लिए भोजन, आवास और आदि चीजों की व्यवस्था रहेगी, जिसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। अयोध्या शहर में जगह-जगह टेंट लगाएं जाएंगे।
लंगर संचालकों से किया गया संपर्क
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था के लिए 2 दर्जन बड़े लंगर संचालकों से संपर्क किया गया है। वहीं इनमें से ज्यादातर खुद ही इस समारोह से जुड़ने की इच्छा जता चुके हैं।