बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी, शनाका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

Delay in start of match due to rain

 

एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों में एक-एक बदलाव किए गए हैं। श्रीलंका ने महीश तीक्षणा की जगह दुशन हेमंथ को मौका दिया, जबकि भारत ने अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को खिलाया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिय पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका
दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, दशन हेमंथ, मथीश पथिराना, कसुन रजिथा।

भारत ने 2018 में एशिया कप जीता था

टीम इंडिया ने आखिरी बार 2018 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खिताब जीता था। उस समय दुबई में एशिया कप के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया था।

Previous articleमांसपेशियों में दर्द विटामिन-B12 की कमी का संकेत, रोज जरूर खाएं ये चीजें
Next articleएशिया कप में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन, श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार बना चैम्पियन