भोपाल, एमपी नगर पुलिस ने मेट्रो प्रोजेक्ट से 90 हजार रुपए का लोहे का सामान चुराने वाले दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है। नाबालिग ने चोरी के बाद 90 हजार रुपए का माल महज 3 हजार रुपए में कबाड़ी को बेच दिया था। पुलिस ने उक्त मामले में महिला कबाड़ी को भी चोरी का माल खरीदने के कारण आरोपी बनाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार अज्ञात चोरों ने मेट्रो प्रोजेक्ट में चल रहे काम के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला लोहा चुरा लिया था। उक्त मामले की शिकायत प्रोजेक्ट में काम करने वाले एहतराम अली खान ( 53 ) निवासी आजाद नगर, झारखंड के द्वारा एमपी नगर पुलिस से की गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। इस बीच
पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए मुखबिर तंत्र लगाए थे। मुखबिर से सूचना मिली कि सुभाष नगर फाटक के नीचे दो लड़के खड़े हैं। और वह चोरी का माल बेचकर आए हैं। वह आपस में बातचीत कर रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों ने माल चुराने की बात स्वीकार ली। दोनों नाबालिग हैं। उन्होंने पूछताछ में बताया कि चोरी का माल उन्होंने परवीन चच्ची की कबाड़े की दुकान पर तीन हजार रुपए में बेचा है। पुलिस ने परवीन चच्ची की कबाड़े की दुकान से चोरी गया माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने परवीन चच्ची (52) निवासी छोटा चंबल अर्जुन नगर को चोरी का माल खरीदने के लिए आरोपी बनाया है।