भोपाल । पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के बाद मध्य प्रदेश में फिर पंचायतों का सिलसिला शुरू हो रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में पथ विक्रेता और ठेला चालकों की पंचायत का आयोजन होगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ठेला चालकों से संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं का हल भी करेंगे। इस पंचायत में हितग्राहियों के स्वजनों को भी आमंत्रित किया गया है। पंचायत में पांच हजार से अधिक ठेला संचालकों के आने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से सीधा संवाद करेंगे। उनके हालचाल जानेंगे और समस्याएं सुनेंगे। मंगलवार से इसका सिलसिला शुरू हो रहा है। इस बार हितग्राहियों के साथ उनके स्वजनों को भी आमंत्रित किया जा रहा है।
विभिन्न विभागों को इन आयोजनों की तैयारी करने को कहा गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री आवास में कोल जनजाति के नागरिकों का सम्मेलन होगा और विशेष पिछली जनजाति बैगा, सहरिया और भारिया हितग्राहियों के बैंक खातों में 23 करोड़ रुपये से अधिक राशि जमा कराई जाएगी।