केआरके को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

एक्टर और खुद को फिल्म समीक्षक कहने वाले कमाल आर खान यानी केआरके मुसीबत में फंस गए हैं। केआरके अपने विवादित ट्वीट के लिए जाने जाते हैं। उनके ट्वीट की वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। मामला साल 2020 का है जब उन्होंने धर्म को लेकर एक ट्वीट किया और उन पर केस दर्ज हुआ था। मंगलवार की सुबह उन्हें मलाड पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। अब इस बारे में अपडेट है कि कोर्ट ने केआरके को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जमानत के लिए भी दी याचिका
केआरके के इस मामले की सुनवाई बोरिवली कोर्ट में हुई। कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। केआरके ने कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर कर दी है। बोरिवली कोर्ट में जमानत याचिका पर आज शाम 4 बजे सुनवाई होगी। अगर केआरके को जमानत नहीं मिलती है तो उन्हें 14 दिन जेल में रहना होगा।
किन धाराओं में हुए गिरफ्तार
मंगलवार को केआरके को मलाड पुलिस ने एयरपोर्ट पर पहले हिरासत में लिया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने केआरके को भारतीय दंड संहिता की धारा 153A, 294, 500, 501, 505, 67/98 के तहत गिरफ्तार किया।

Previous articleयूरोप और अफ्रीका में रेडियो ब्लैक आउट का खतरा
Next articleमनीष सिसोदिया के लॉकर की जांच पूरी