चुनाव से पूर्व मां गंगा की गोद में ऋषिकेश पहुंचे सीएम शिवराज, संतों से करेंगे मुलाकात

Before the elections,

 

भोपाल, ऋषिकेश। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे। यहां वह परमार्थ निकेतन में एक दिवसीय प्रवास करके स्वामी चिदानंद सरस्वती समेत कई संतों से भेंटकर आशीर्वाद लेंगे।

 

गंगा तट पर किया पौधारोपण

मंगलवार सुबह सीएम शिवराज पुण्य सलिला गंगा के तट पर पहुंचे और अपने नियमित पौधारोपण संकल्प के तहत पौधा लगाया। शिवराज ने यहां पर क्रोटन का पौधा रोपा। इसके बाद वह गंगातट पर कुछ देर एकांत में बैठे रहे और चिंतन-मनन किया। सीएम शिवराज ने इसकी तस्वीर अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट की और लिखा – माँ गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह; यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन करायेगी।

इससे पहले सोमवार को सीएम शिवराज के उत्तराखंड पहुंचने पर जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर उत्तराखंड सरकार की ओर से वित्त व संसदीय कार्य, शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री चौहान का स्वागत किया।

इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में देश का सबसे सशक्त नकल विरोधी कानून, सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण, यूनिफार्म सिविल कोड, धर्मांतरण कानून, भ्रष्टाचार पर प्रहार जैसे महत्वपूर्ण कदमों के लिए राज्य सरकार की प्रशंसा की। कहा कि उत्तराखंड जैसे छोटे पहाड़ी राज्य को वर्ष 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल कराने का संकल्प सच्चे जनप्रतिनिधि की पहचान हैं। शिवराज ने यह भी कहा कि इनवेस्टर समिट का आयोजन और उसके लिए देश ही नहीं, विदेश के भी उद्योगपतियों के साथ अभी तक करीब 39 हजार करोड़ रुपये का एमओयू साइन करना राज्य के विकास के लिए दूरगामी सोच का प्रतीक है।

बातचीत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जब भी चुनाव की घोषणा होती है तो वह देवभूमि में अवश्य आते हैं और यहां संत समाज का आशीर्वाद लेते हैं।

Previous articleकुसल मेंडिस ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई, विश्व कप में जड़ा श्रीलंका के लिए सबसे तेज शतक
Next articleDirect Tax Collection: मौजूदा वित्त वर्ष में 18% के उछाल के साथ 11.07 लाख करोड़ रुपये रहा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, 1.50 लाख करोड़ का रिफंड जारी