राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, अब 25 नवंबर को होगी वोटिंग

election date changed

 

जयपुर। Rajasthan Election 2023 – राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीख बदल गई है। पहले 23 नवंबर को एक चरण में मतदान होता था। अब तारीख बदलकर 25 नवंबर कर दिया गया है। वोटिंग एक चरण में ही होगी। चुनाव का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा।

चुनाव की तारीख क्यों बदली गई?

भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया था। राजस्थान में मतदान की तारीख 23 नवंबर तय थी, लेकिन इलेक्शन कमीशन को राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने तिथि बदलने को लेकर अपनी बात रखी थी।

कहा गया था कि 23 नवंबर को राज्य में बड़े पैमाने पर विवाह समारोह है। ऐसे में जनता को परेशानी होगी। गाड़ियों की कमी होगी। इसका असर मतदान पर पड़ेगा। इलेक्शन कमीशन ने इस पर विचार किया। मतदान की तारीख को बदलते हुए 23 से 25 नवंबर कर दिया।

Previous articleनया निकॉन जेड एफ कैमरा लाँच,कीमत 176995 रुपये
Next articleचर्चित मोहद कांड के सोलह आरोपित छह साल बाद दोषमुक्त किए गए