भोपाल। शिक्षक दिवस की पूर्वसंध्या पर प्रदेश भर के 18 हजार नवनियुक्त शिक्षक आज राजधानी के भेल दशहरा मैदान में प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए एकत्रित हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी शिक्षकों को झुककर नमन किया। मैंने गुरुजी के नाते आपको प्रणाम किया है, लेकिन आप हमारे छोटे भाई-बहन भी हैं। आप कर्मचारी नहीं हैं, आप बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले हैं। मैं जानता हूं कि जैसा आप इनका भविष्य बनाएंगे, वैसा ही आने वाले समय में ये भारत को गढ़ेंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग की ओर से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार, जनजातीय कार्य विभाग की मंत्री मीना सिंह मांडवे के अलावा विभागीय अधिकारी भी उपस्थित हैं।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गुरुजनों का सम्मान हमारी श्रद्धा है, संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। मेरे जीवन में शिक्षकों का विशेष सम्मानित स्थान रहा है। गांव में स्कूल में सबसे पहले गुरु के चरणों में सिर झुकाते थे। आप सभी शिक्षकों को प्रणाम। मेरा संकल्प है कि शिक्षकों के सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दूंगा। एक समय मध्यप्रदेश में ऐसा भी था, जब शिक्षकों के कई संवर्ग बना दिए गए थे, न शिक्षकों का सम्मान था न उन्हें उचित वेतन मिलता था, लेकिन हमने इसमें सुधार किया।