जबलपुर में कमल नाथ और दिग्विजय सिंह की जय वीरू की जोड़ी के बयान पर बोले मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह

 

जबलपुर। डुमना एयरपोर्ट में कमल नाथ और दिग्विजय सिंह की जय वीरू की जोड़ी के बयान पर बोले मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह । सीएम ने बातचीत के दौरान कहा कि मुझे मज़ाक़ सा लग रहा है। अगर बनना ही है तो कमल नाथ और दिग्विजय ही बन जाएं। नक़ली चेहरा सामने आए और असली चेहरा छि‍पा रहे।

मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद किया है

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद किया है। सफ़ाई देने की क्या ज़रूरत जब झगड़ा नहीं है तो। एमपी के स्थापना दिवस पर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मैं उनसे आग्रह करता हूं। एमपी की जनता को सम्मान की दृष्टि से देखें कमल नाथ, मेरा प्रदेश कोई चौपट प्रदेश नहीं। 4 तारीख़ को पीएम मोदी का एमपी दौरा सुनिश्चित हुआ है। विधानसभा का विजन डॉक्युमेंट सांसद राकेश सिंह ने जारी किया है।

Previous article1 Nov 2023: आज से बदल गए आपके पैसों से जुड़े ये नियम, फेस्टिव सीजन में लोगों पर पड़ेगा सीधा असर
Next articleफांसी पर झूला युवक, मरने से पहले साथ पढ़ने वाली प्रेमिका को दी दर्दनाक मौत