आज से नए महीने की शुरुआत हो गई है. नवंबर की शुरुआत के साथ ही रुपये-पैसों से जुड़े कई नियमों में बदलाव हुआ है जिसका असर आम लोगों की जेब पर सीधे तौर पर पड़ेगा. भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है. ऐसे में सरकार के यह फैसले लोगों के घर के बजट पर सीधा असर डालने वाले हैं. जानते हैं आज से कौन-कौन से वित्तीय नियम बदल गए हैं.
1. एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े
त्योहारी सीजन से पहले लोगों को महंगाई का झटका लगा है. आज से देश में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 100 रुपये से भी ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. इसका असर खासतौर पर रेस्टोरेंट और होटल पर पड़ने वाला है जिससे त्योहारों सीजन में बाहर की खाने की चीजों के दाम पर असर पड़ेगा. इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 101.50 रुपये महंगा होकर 1833 रुपये में मिल रहा है.
2. BSE ने इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में ट्रांजेक्शन शुल्क में किया इजाफा
BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने 20 अक्टूबर को ऐलान किया था कि इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट पर ट्रांजेक्शन शुल्क बढ़ाया जा रहा है. यह शुल्क S&P BSE सेंसेक्स के ऑप्शन पर लग रहा है जिसका असर सीधे रिटेल निवेशकों पर पड़ने वाला है.
3. बैंकों में होगी छुट्टियों की भरमार
फेस्टिव सीजन होने के कारण बैंकों में इस महीने छुट्टी की भरमार रहेगी. धनतेरस, दिवाली, भाई दूज, छठ आदि जैसे त्योहारों के कारण बैंकों में कुल 15 दिन अवकाश रहेगा. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. ऐसे में अगर आपको बैंकों से संबंधित कोई काम पूरा करना है तो छुट्टियों की लिस्ट को देखकर ही घर से निकलें.
4. जीएसटी के नियमों में हो गया बदलाव
अब 100 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाले बिजनेस को 1 नवंबर, 2023 से जीएसटी इनवॉइस को ई-वॉइस पोर्टल पर एक महीने यानी 30 दिन के भीतर अपलोड करना होगा. जीएसटी अथॉरिटी ने सितंबर में यह फैसला लिया था.
5. लैपटॉप इंपोर्ट की डेडलाइन
मोदी सरकार ने एचएसएन 8741 कैटेगरी के तहत लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम के इंपोर्ट पर 31 अक्टूबर, 2023 तक छूट दी थी. इसके बाद से सरकार ने इस पर किसी तरह का फैसला नहीं लिया है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस पर आज कोई फैसला ले सकती है.
6. ATF हुआ सस्ता
त्योहारी सीजन से पहले जेट फ्यूल (ATF) की कीमत में कटौती हुई है. राजधानी दिल्ली में एटीएफ के दाम की बात करें तो यह 6,854.25 रुपये प्रति किलोलीटर सस्ता होकर 1,11,344.92 रुपये प्रति किलोलीटर मिल रहा है. मुंबई में 1,19,884.45 रुपये प्रति किलोलीटर, कोलकाता में 1,04,121.89 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,15,378.97 रुपये प्रति किलोलीटर मिल रहा है.