एथिक्स कमेटी की अहम बैठक आज, महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता पर अहम सिफारिश संभव

Important meeting of Ethics Committee

 

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगे कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों में आज का दिन बहुत अहम होने जा रहा है। मसौदा रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के लिए लोकसभा आचार समिति (एथिक्स कमेटी) बैठक करेगी। माना जा रहा कि मसौदा रिपोर्ट में मोइत्रा के खिलाफ ‘कड़ी सजा’ की बात कही गई है। यह कड़ी सजा लोकसभा से उनके तत्काल निष्कासन भी हो सकती है।

एथिक्स कमेटी की ड्राफ्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि महुआ मोइत्रा की हरकतें अनैतिक, संसदीय विशेषाधिकार का उल्लंघन और सदन की अवमानना ​​हैं।

निशिकांत दुबे की शिकायत और हीरानंदानी के हलफनामे बाद हमने जांच की और महुआ मोइत्रा का बयान भी दर्ज किया। इन सबके बाद आज एथिक्स कमेटी की बैठक हो रही है। हम सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे और प्रस्ताव लोकसभा अध्यक्ष को भेजेंगे। – विनोद सोनकर, एथिक्स कमेटी के चेयरमैन

जानिए क्या है महुआ मोइत्रा के खिलाफ आरोप

बता दें, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर लोकसभा में सवाल उठाने के बदले हीरानंदानी से रिश्वत लेने और फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया था।

Previous articleसतना में बोले पीएम मोदी- मुझे जो गालियां पड़ रही हैं उसका कारण काली कमाई की दुकानों काे बंद करना है
Next articleमोदी की गारंटी मतलब हर गारंटी के पूरा होने की गारंटी, नीमच में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा