LPG Price: 5 राज्यों के चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए गैस के दाम, जानें कितने महंगे हुए आज से LPG सिलेंडर

Gas prices increased a

 

देश के 5 राज्यों में कल विधानसभा चुनाव पूरा हो गया और आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. ये बढ़ोतरी 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर हुई है और इसके रेट में 21 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया है. आज 1 दिसंबर 2023 से आपको राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 1796.50 रुपये चुकाने होंगे जबकि इससे पिछले महीने एलपीजी गैस के दाम 1775.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर थे.

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम से नहीं हुई छेड़छाड़

सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस के दाम में कोई इजाफा नहीं किया गया है. आम रसोई गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को ना तो राहत मिली है और ना ही कोई बदलाव इनके गैस सिलेंडर के रेट पर किया गया है. तो जानिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम कितने बढ़ा दिए हैं.

जानें आपके शहर में आज से गैस सिलेंडर के नए दाम क्या हैं

दिल्ली 1796.50 रुपये
कोलकाता 1908.00 रुपये
मुंबई 1749.00 रुपये
चेन्नई 1968.50 रुपये

पिछले महीने 100 रुपये महंगा हुआ था कमर्शियल गैस सिलेंडर

पिछले महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर को भी एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा किया गया था. एलपीजी के ये दाम 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर बढ़े थे. 1 नवंबर को देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया गया था और इस त्योहारी दिन लोगों को महंगाई का झटका लगा था. एक अक्टूबर को एलपीजी 1731.50 रुपये पर थी जबकि 1 नवंबर को इसके रेट 101.50 रुपये महंगे हुए थे और ये 1833 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया था. इसके बाद 16 नवंबर को कमर्शियल गैस के दाम कम हुए थे और ये 57.05 रुपये सस्ता होकर 1775.50 रुपये पर आ गया था.

कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा होने से क्या असर होगा

कमर्शियल गैस के महंगा होने का असर असर खाने-पीने की इंडस्ट्री और रेस्टोरेंट कारोबार पर ज्यादा दिखेगा. आम जनता के लिए बाहर खाना-पीना और महंगा होने वाला है और उनकी आउटिंग पर होने वाला बजट महंगा होगा.

Previous article1 December 2023: आज से बदल गए नया सिम कार्ड खरीदने के नियम
Next articleMP Election 2023: भोपाल जिला जेल में मतगणना को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम, टेबल बढ़ाने को मिली मंजूरी