Raipur T20 Cricket Match: ऑस्ट्रेलिया पर भारत को मिली 3-1 से अजेय बढ़त, चौथा टी20 मैच 20 रन से जीता

Today-Raipur T20 Cricket Match

Raipur T20 Cricket Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच रायपुर के शहीर वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 175 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 154 रन बना पाई और मुकाबला 20 रनों से हार गई। भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

भारतीय टीम के लिए चौथे टी20 मैच में गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत के लिए सबसे ज्यादा 46 रन रिंकू सिंह ने बनाए। उनके अलावा जितेश शर्मा ने 35 रन बनाए। वहीं अक्षर पटेल ने मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। दीपक चाहर के खाते में 2 विकेट चटकाए। रवि बिश्नोई और आवेश खान ने 1-1 विकेट लिया।

Previous articleIND vs SA Test Series: चार महीने में बदली ऐसी तस्वीर, जिसे बनाया था उपकप्तान, वो टीम इंडिया में कहीं नहीं
Next articleIMDB Rating : ‘सैम बहादुर’ ने आईएमडीबी पर ‘एनिमल’ को दी मात, जानिए- रणबीर कपूर और विक्की कौशल की फिल्म को क्या मिली रेटिंग