IMDB Rating : ‘सैम बहादुर’ ने आईएमडीबी पर ‘एनिमल’ को दी मात, जानिए- रणबीर कपूर और विक्की कौशल की फिल्म को क्या मिली रेटिंग

IMDB Rating

 

इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश हुआ. दरअसल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘एनिमल’ (Animal) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) बीते दिन एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. दोनो ही फिल्में साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थीं. हालांकि कमाई के मामले में रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने बाजी मारी और ‘सैम बहादुर’ काफी पीछे रह गई. दोनों फिल्म के ओपिंग डे के कलेक्शन में जमीन आसमान का अंतर है.हालांकि आईएमडीबी पर रेटिंग में कुछ और ही खेल हो गया. चलिए जानते हैं आईएमडीबी पर रेटिंग में ‘एनिमल; और ‘सैम बहादुर’ में से कौन किस पर भारी पड़ी है.

IMDb रेटिंग में ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ में से कौन सी फिल्म रही आगे

एनिमल और सैम बहादुर की आईएमडीबी की रेटिंग आ गई है. इसके मुताबिक रणबीर कपूर की एनिमल को आईएमडीबी पर 8.0 की रेटिंग मिली है. बता दें कि एनिमल की ये रेटिंग 7.8 हडार वोट्स के बाद तय हुई है. इसमें 40 फीसदी लोगों ने फिल्म के 10 रेटिंग दी थी वहीं 8.4 फीसदी ने एक रेटिंग दी. इसके उलट सैम बहादुर को आईएमडीबी पर 8.3 रेटिंग मिली है. ये रेटिंग 765 वोट्स के आधार पर की गई. इनमेमं 71.6 फीसरी ने 10 रेटिंग दी थी और 6 फीसीद ने 1 रेटिंग दी.

कैसी है ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ की डे 1 की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ की पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की बात करें तो इसमें काफी अंतर है. एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होते ही कब्जा कर लिया है. फिल्म का क्रेज पहले से ही ऑडियंस के सिर चढ़ा हुआ था वहीं जब ये सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे देखने के लिए थिएटर हॉल खचाखच भरे हुए नजर आए. इसी के साथ रणबीर की फिल्म की बंपर ओपनिंग रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘एनिमल’ ने रिलीज के पहले दिन 61 करोड़ का कलेक्शन किया है.

वहीं विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत धीमी रही. फिल्म पहले दिन डबल डिजिट में कलेक्शन नहीं कर पाई. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के पहले दिन 5.50 करोड़ की कमाई की है. अब देखने वाली बात होगी की वीकेंड पर ये दोनों फिल्में कितना कलेक्शन करती हैं.

 

Previous articleRaipur T20 Cricket Match: ऑस्ट्रेलिया पर भारत को मिली 3-1 से अजेय बढ़त, चौथा टी20 मैच 20 रन से जीता
Next articleRain Alert:बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्र, पहाड़ों पर हिमपात, मैदानी इलाकों में बढ़ी ठिठुरन, दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट