Indian Bullion Market: सोने में तेजी फिर से लौटी, चांदी भी उछली, कितने बढ़े भाव

Indian Bullion Market:

 

दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में 1 दिसंबर 2023 को सोने के भाव में तेजी देखने मिली है। सोने का भाव 62712 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 30 नवंबर 2023 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 105 रुपये की तेजी आई है। चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिली है। चांदी का भाव 76585 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 30 नवंबर से 651 रुपये की तेजी आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 30 नवंबर की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 62607 रुपये थी। 1 दिसंबर की सुबह को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 62712 रुपये हो गई है। इसी तरह 30 नवंबर की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 75934 रुपये थी। 1 दिसंबर की सुबह को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 76585 रुपये हो गई।

1 दिसंबर को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 62461 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 57444 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 47034 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 36686 रुपये हो गई है।

मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव

ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

Previous articleMP Election 2023: मतगणना कल, भोपाल में पुरानी जेल परिसर के आसपास कड़ी सुरक्षा, बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, ड्राय डे घोषित
Next articleCrime News Kolar: सनसनी: लाश को भूसे में जलाया, आधे जले शव को नाले में दफना दिया