चीन में सोमवार को आये भीषण भूकंप में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है और कई इलाकों में भारी बर्बादी का मंजर दिख रहा है। भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान सिचुआन प्रांत (Sichuan Province) में हुआ है। सिचुआन प्रांत में 6.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने तबाही मचा दी। भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि बड़ी बड़ी इमारतें भी इसके झटके झेल नहीं सके। इसकी वजह से यहां कई इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं, जिसके नीचे कई लोग दब गये। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का केंद्र लुडिंग काउंटी था और 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई में केंद्रित था।
कितनी हुई तबाही
बीजिंग के समयानुसार भूकंप दोपहर 12 बजकर 52 मिनट पर आया था। इससे सिचुआन प्रांत में जगह-जगह इमारतें धंस गईं और बिजली के खंभे टूटने से कई हजार घरों में बिजली गुल हो गई। राहत और बचाव के लिए करीब फायर ब्रिगेड की 1100 टीमें लगाई गई हैं। इसके साथ 50 सदस्यीय आपातकालीन बचाव दल भी भी तैनाती कर दी गई है। राहत और बचाव के लिए हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।