Highway murder case: युवक को विवाद के बाद कार से 25-30 कि.मी. घसीटा, मौत

On the question of

 

Sehore Crime News: सीहोर जिले में मानवता को झकझोर देने वाली घटना घटित हुई। मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया। हालांकि मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार, शनिवार-रविवार की रात को करीब 12 बजे पुलिस को सूचना मिली । भोपाल-ग्वालियर हाई-वे पर एक कार में व्यक्ति घसीटता हुआ जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और दोराहा टोल नाके के नजदीक कार को रोक लिया।

कार में एक व्यक्ति पीछे इतना घिसट गया कि उसकी मौत हो चुकी थी। मामले में पुलिस सूत्रों ने बताया कि कार से घिसटते हुए जिस व्यक्ति की मौत हुई है। वह भोपाल निवासी 33 वर्षीय संदीप आत्मक रमेश है। इस मामले में कार में मौजूद लोगों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि यह लोग राजस्थान से किसी गमी में शामिल होकर भोपाल लौट रहे थे।

इसी दौरान रास्ते में खाने-पीने के बाद तीनों लोगों में कुछ कहा सुनी हुई।

मीडिया से पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का कहना है कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में दो अलग-अलग बातें कर रहे हैं। पुलिस मामले में बयानों की गंभीरता से देख रही है।

मामले में श्यामपुर टीआई आर एन मालवीय का कहना है कि देर रात का मामला था। अभी मामले में जांच जारी है। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर आर बी राठौर का कहना है कि मामले में पूछताछ की जा रही है।

FIR Copy

Highway murder case sehore

Previous articleलंदन में वेकेशन मना रहे हैं अनुष्का और विराट, कपल की खास तस्वीरें
Next articleMP Election: मध्य प्रदेश चुनाव में मिली हार पर कमल नाथ आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से दे सकते हैं इस्तीफा