एक्शन में मोहन सरकार, भाजपा नेता का हाथ काटने वाले आपराधियों के ठिकानों पर चले बुजडोजर

भोपाल। एमपी में आरोपियों की अब खैर नहीं. सीएम बनते ही डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक में ही बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. राजधानी में आज ही इसका एक्शन देखने मिला. बीजेपी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यालय मंत्री पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी के घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया.

क्या है मामला:मोहन यादव की सरकार बनते ही अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. दरअसल पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यालय मंत्री देवेंद्र कुमार 5 दिसंबर और 6 दिसंबर की रात जब वह अपने घर की ओर जा रहे थे रास्ते में रोककर असलम, फारुख, समीर, शाहरुख और बिलाल ने उनके साथ गाली-गलौच की और जब उन्होंने इसका विरोध किया तब उन्होंने तलवार से देवेंद्र के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया था.जिसमें खुद को बचाते समय देवेंद्र की हथेली बुरी तरह से कट गई थी.
बमुश्किल बची देवेन्द्र की जान: इस पूरे घटनाक्रम के दौरान देवेंद्र का दोस्त स्वप्निल मौके पर पहुंचा था और उसने जब देवेंद्र को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की थी और मौके से फरार हो गए थे. देवेंद्र के दोस्त स्वप्निल ने इस पूरे मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और इलाज के लिए देवेंद्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.देवेंद्र के हाथ की दो बार सर्जरी की गई थी इसके बाद उसकी जान किसी प्रकार बचाई जा सकी थी.

किसके घर चला बुलडोजर: भोपाल में ही अरेरा कॉलोनी क्षेत्र में जनता कॉलोनी में रहने वाले आरोपी फारूक के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई है. चुनावी रंजिश के चलते फारुख ने अपने चार साथियों के साथ देवेंद्र पर तलवार से हमला कर दिया था.स्वप्निल की शिकायत पर ही पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस पूरे मामले में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने भी आरोपी फारुख के ऊपर NSA की कार्रवाई की थी.

अस्पताल पहुंचे थे कई बड़े नेता: देवेंद्र के ऊपर हुए जानलेवा हमले की सूचना मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता देवेंद्र को देखने अस्पताल पहुंचे थे. इनमें इंदौर विधानसभा एक से विधायक कैलाश विजयवर्गीय भी देवेंद्र को देखने अस्पताल पहुंचे थे जहां उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने कहा था कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. प्रशासन ने भी आरोपियों के अवैध निर्माण की जानकारी निकाल कर मुख्य आरोपी फारुख के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की है वहीं अन्य आरोपियों के भी अवैध निर्माणों को चिन्हित किया जा रहा है.

Previous articleFusa Tatsumi: दुनिया की दूसरी सबसे बुजुर्ग महिला ने ली अंतिम सांस, जानिए जापान की फुसा तात्सुमी की कितनी थी उम्र?
Next articleRajsthan New CM Oath: राजस्थान में आज CM पद की शपथ लेंगे भजनलाल शर्मा, PM मोदी व अमित शाह भी रहेंगे मौजूद