Shivraj Singh News: काफिला रोककर पूर्व सीएम शिवराज ने की घायल की मदद, अस्पताल भिजवाया

stopped the convoy

 

भोपाल। शहर के रवींद्र भवन क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हुए युवक को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल भिजवाया।

जानकारी के अनुसार एक बाइक सवार युवक शनिवार रात को 11 बजे रवींद्र भवन के सामने से गुजर रहा था। इस दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और वह हादसे में घायल हो गया। इसी बीच वहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का काफिला गुजर रहा था।

युवक को अस्पताल पहुंचाया

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घायल युवक को देखकर अपना काफिला रुकवाया। इसके बाद घायल युवक को लोगों की मदद से काफिले के वाहन द्वारा एक निजी अस्पताल पहुंचाया। साथ ही युवक को आश्वासन दिया कि उसका अच्छा उपचार होगा, चिंता करने की बात नहीं है, मामा उसके साथ है।

Previous articleMP CM News: मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रमुख सचिव बनाए गए राघवेन्द्र कुमार सिंह
Next articleJohn abraham: फिर विलेन बनकर सिल्वर स्क्रीन पर उतरा ये एक्टर, बॉक्स ऑफिस पर दे डाली 1000 करोड़ी मूवी