कर्मकांडी-पुजारी पारंपरिक वेशभूषा में खेलेंगे क्रिकेट

भोपाल, राजधानी के अंकुर मैदान में 5 से 8 जनवरी 2024 तक महर्षि मैत्री मैच टूर्नामेंट सीजन 4 क्रिकेट का आयोजन होने जा रहा है।

पंडित बृजेश शास्त्री ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतवर्ष में लोकप्रिय चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारतीय परंपरा, संस्कृति एवं संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत भाषा में मैच का आँखों देखा हाल सुनाया जाता है, जिसे विगत वर्षों से पूरे भारत में बहुत पसंद किया गया है।

प्रतिभागी टीमों के लिए नियम रहेंगे

– एम्पायर का निर्णय सर्वमान्य होगा।
– प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा।

– विवादास्पद स्थिति में टीम को बाहर कर दिया जाएगा।

– विवाद की स्थिति में आयोजन समिति निर्णय लेगी।

– समस्त खिलाड़ी अपना परिचय पत्र (आधार कार्ड) साथ लेकर आए।

– आयोजन समिति की ओर से बॉल एवं स्टंप (विकेट) दिया जाएगा (बैट अपना लेकर आवे)।

– सभी खिलाड़ी कर्मकांडी/पुजारी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में खेलेंगे।

Previous articleMakar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान, पितर होंगे प्रसन्न
Next articleHit & Run Law: मध्य प्रदेश में फिर काम पर लौटे बस और ट्रक चालक, लोगों को मिली राहत Hit & Run Law: भोपाल। हिट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल कर रहे बस और ट्रक चालक केंद्र के आश्वासन के बाद आज से वापस काम पर लौट आए हैं। मध्य प्रदेश के सभी जिलों में ट्रक और बसें चलना शुरू हो गए हैं। पिछले दो दिनों से पेट्रोल पंपों पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी, वहीं स्कूल- कालेज वाहन, आटो रिक्शा, नगर परिवहन बसें, कैब नहीं चलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। केंद्र सरकार और अखिल भारतीय मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) के बीच बात बन गई है। मंगलवार को सुलह के बाद कई राज्यों में ट्रकों और अन्य व्यावसायिक वाहनों की हड़ताल खत्म हो गई। संगठन ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की अपील की। पेट्रोल पंपों पर भी स्थिति सामान्य दो दिन से पेट्रोल पंपों पर लगी भीड़ भी अब खत्म हो गई है। प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों पर सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई। हड़ताल के पहले दिन ही 1 जनवरी को सुबह से रात तक वाहनों में पेट्रोल-डीजल डलवाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही थी।