मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली के दाम बढ़ाए,अब जमा सिक्योरिटी डिपाजिट पर मिलेगा 6.50 प्रतिशत ब्याज
बिजली उपभोक्ताओं को जमा सिक्योरिटी डिपाजिट पर अब 6.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी उपभोक्ताओं को प्रतिमाह जारी होने वाले बिजली बिल में जमा सिक्योरिटी डिपाजिट पर 6.50 प्रतिशत ब्याज देगा।
पूर्व क्षेत्र कंपनी प्रतिवर्ष वित्तीय वर्ष की शुरुआत में लागू बैंक दर पर बिजली उपभोक्ता को जमा सुरक्षा राशि पर ब्याज की नई दर को घोषित करता है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने नवीनतम मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में बैंक दर को संशोधित कर 6.50% कर दिया है।
इसलिए पूर्व क्षेत्र कंपनी द्वारा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1 अप्रैल 2025 से उपभोक्ता सुरक्षा जमा पर 6.50% की दर से ब्याज का भुगतान करने का एक सर्कुलर जारी किया है।