भोपाल, पुलिसकर्मी ने पत्नी और साली की चाकू मारकर की हत्या

राजधानी भोपाल में पुलिस एएसआई ने मंगलवार को अपनी पत्नी और साली की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी एएसआई योगेश मरावी अपनी पत्नी विनीता से लंबे समय से अलग रह रहा था। दोनों महिलाएं भोपाल के ऐशबाग इलाके में एक फ्लैट में रहती थीं।

मरावी सुबह उनके घर पहुंचा और दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नौकर को बाहर धकेला
पुलिस उपायुक्त प्रियंका शुक्ला ने बताया कि एएसआई की पत्नी विनीता अपनी बहन के साथ ऐशबाग इलाके के एक फ्लैट में रहती थी। आरोपी ने नौकर को बाहर धकेल दिया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।इसके बाद चाकू मारकर दोनों की हत्या कर दी।

मृतक की घरेलू सहायिका ने उनके रिश्तेदारों को सूचित किया, जिन्होंने बाद में पुलिस को जानकारी किया। मृतकों की उम्र 30 से 35 साल के बीच थी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी सुबह करीब 11 बजे फ्लैट में आता हुआ कैद हुआ है।

Previous articleरामलला के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा
Next articleबॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने फिल्मों से संन्यास लेने का किया ऐलान