यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की रूस के खिलाफ युद्ध में आंशिक युद्धविराम पर सहमत
अमरीका ने कहा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने रूस के खिलाफ संघर्ष में आंशिक युद्धविराम पर सहमति जताई है जिस पर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चर्चा की थी।
अमरीका के राष्ट्रपति कार्यालय- व्हाइट हाउस ने कहा कि श्री ट्रम्प ने श्री पुतिन के साथ अपनी बातचीत और प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा के बारे में श्री ज़ेलेंस्की को जानकारी दी। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि दोनों नेताओं ने आंशिक युद्धविराम पर सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पूर्ण युद्धविराम के लिए तकनीकी टीमों की एक बैठक सऊदी अरब में होगी।
राष्ट्रपति ट्रम्प ने 30 दिन के पूर्ण युद्धविराम का प्रस्ताव रखा था। लेकिन राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और राष्ट्रपति पुतिन ने केवल ऊर्जा और बुनियादी ढाँचे पर हमला न करने के सीमित युद्धविराम पर सहमति व्यक्त की।