स्विस ओपन बैडमिंटन के प्री क्वार्टर फाइनल में भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगे
स्विस ओपन बैडमिंटन के महिला डबल्स प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत की ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोडी का मुकाबला आज स्विट्जरलैंड के बासेल में जर्मनी की सेलिन हब्सच और एमिली लेहमैन की जोड़ी से होगा। भारत की इस जोड़ी ने कल पहले दौर में स्विट्जरलैंड की एलाइन मुलर और नीदरलैंड की केली वैन ब्यूटेन की जोड़ी को 21-16, 21-17 से हराया।
अन्य मैचों में, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु कल शाम महिला एकल के पहले दौर में डेनमार्क की जूली डावाल जैकबसेन से 17-21, 19-21 से हार गईं, जबकि मालविका बंसोड़ को कनाडा की मिशेल ली ने 22-20, 14-21, 19-21 से हराया।
पुरुष एकल में, भारत के किदांबी श्रीकांत ने भारत के ही एच.एस. प्रणॉय को पहले राउंड में 23-21, 23-21 से पराजित किया।