एमपी में बनेगा नया जिला

एमपी में बनेगा नया जिला
मध्यप्रदेश में एक और नया जिला बनाए जाने की मांग तेज हो रही है। अब डिंडौरी जिले की शहपुरा तहसील को जिला बनाने की मांग उठ रही है। इसे लेकर शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति ने कई बार प्रयास किए हैं। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक को ज्ञापन व पत्राचार कर चुके हैं। लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं हुई। शहपुरा को जिला बनाने की मांग को लेकर एक बार फिर से आंदोलन तेज हो गया है। इसके लिए विश्रामगृह शहपुरा में बैठक का आयोजन किया गया।
शहपुरा को जिला बनाने की मांग
शहपुरा जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में आयोजित इस बैठक में शहपुरा विधायक व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे सहित अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक व आमजन मौजूद रहे। सभी ने शहपुरा को जिला बनाने की पुरजोर मांग रखी। उन्होने कहा कि शहपुरा को ही जिला बनाया जाए यदि निवास को जिला बनाया जाता है तो हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। समिति की मांगों का शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने भी समर्थन किया है।

Previous articleभारत को किसी की सिफारिश की जरूरत नहीं- चंद्रबाबू नायडू
Next articleलोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया