Tiger News: मंगलवार को नेपानगर क्षेत्र के रतागढ़ स्थित डैम के पास बाघ देखा गया

a tiger was seen near t

 

Tiger News: बुरहानपुर/नेपानगर। जंगलों से भटक कर बस्तियों के आसपास पहुंच रहे बाघों ने ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल कायम कर रखा है। मंगलवार को नेपानगर क्षेत्र के रतागढ़ स्थित डैम के पास बाघ को बैठे देखा गया है। जिससे आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण डर के कारण खेत नहीं जा रहे हैं।

 

सर्च आपरेशन शुरू

हालांकि सूचना मिलने के बाद वन अमले ने सर्च आपरेशन शुरू कर दिया है, लेकिन देर शाम तक उसकी लोकेशन नहीं मिल पाई थी। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही शाहपुर रेंज की चोंडी बीट में वन्यप्राणी ने एक बैल व गोवंशी का शिकार किया था। ग्रामीणों का कहना था कि यह शिकार बाघ द्वारा किया गया है। गांव के आसपास बाघ की मौजूदगी काफी समय से बनी हुई है। हालांकि वन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की थी।

रतागढ़ में घूम रहे बाघ का एक ग्रामीण द्वारा वीडियो भी बनाया गया है। बावजूद इसके रेंजर तरुण आहनिया का कहना है कि सर्चिंग और पग मार्क मिलने के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि रतागढ़ डैम के पास बेहती नदी के पास बाघ बैठा था।

किसान गनेश सपकाले खेत में पानी देने गया तो उसकी नजर बाघ पर पड़ी। डरते हुए युवक ने मोबाइल से एक फोटो लिया और अन्य किसान रवि सपकाले, राजेश सपकाले, राजू सपकाले, मोहन सावले को सूचना दी। उन्होंने एक साथ पहुंचकर वीडियो बनाए और इंटरनेट मीडिया पर वायरल करते ही यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। वन विभाग ने फिलहाल ग्रामीणों से सतर्कता बरतने के लिए कहा है।

Previous articleAdani Group: अडानी समूह 9350 करोड़ रुपये करेगी अडानी ग्रीन एनर्जी में निवेश
Next articleShare Market Update: मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में खरीदारी जारी है जबकि निवेशकों की संपत्ति में 2.55 लाख करोड़ रुपये का उछाल