Bhopal News: सांसदों के निलंबन पर दिग्विजय सिंह का तंज, बोले- ‘पूरे देश में ये भाषण दे रहे हैं लेकिन संसद में…’

taunted on the suspension of M

 

Digvijaya Singh News: लोकसभा से सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने भी विपक्षी सांसदों की मांग को दोहराते हुए कहा कि 2001 में संसद में 13 दिसंबर को जो आतंकी हमला हुआ था उस समय गृह मंत्री और पीएम ने अपना बयान दिया था. अगर उनका बयान आता तो व्यवधान पैदा नहीं होता और जो महत्वपूर्ण बिल थे हम भी उस पर चर्चा करते. आज कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ समेत 3 सांसदों को निलंबित कर दिया गया.

दिग्विजय सिंह ने क्या कहा ?

संसद सुरक्षा उल्लंघन पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “13 दिसंबर 2023 को जो यहां पर घटना घटी उसमें सुरक्षा की इतनी बड़ी असफलता हुई. जो हमने आज तक नहीं देखा. जितनी भी घटना आज तक ऐसी हुई है उसमें किसी की भी सरकार रही हो जैसे 2001 में संसद में 13 दिसंबर को जो आतंकी हमला हुआ था उस समय गृह मंत्री और पीएम ने अपना बयान दिया था. अगर उनका बयान आता तो व्यवधान पैदा नहीं होता और जो महत्वपूर्ण बिल थे हम भी उस पर चर्चा करते. उन्होंने अनसुनी की और सांसदों का निलंबन शुरू कर दिया. पूरे देश में ये भाषण दे रहे हैं लेकिन संसद में ये शर्मा रहे हैं.”

लोकसभा स्पीकर ने सदन की अवमानना को लेकर गुरुवार को कांग्रेस के सांसद और कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ, डीके सुरेश और दीपक बैज को चल रहे शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया है. इसके साथ लोकसभा से निलंबित सांसदों की कुल संख्या 146 हो गई है.

Previous articlePAN-Aadhar Linking: देरी से पैन-आधार लिंक करने वालों ने भरा सरकार का खजाना, वसूले गए 2,125 करोड़ रुपये पेनल्टी
Next articleBangle Remedies For Marriage: चूड़ियों के इन उपाय से जल्द होंगे पीले हाथ, बज उठेंगी शहनाइयां