गौशाला में मिले गौ कंकाल, कांग्रेस के गंभीर आरोपों से हुजूर विधानसभा में राजनीति हुई गर्म

भोपाल,  गौशाला में मिले गौ कंकालों के मामले से कांग्रेस को बड़ा मुद्दा चुनावी मुद्दा मिल गया है। पूरी विधानसभा में भगवा लहर चल रही है इस बीच गौवंश से संबंधित गंभीर विषय का मामला उजगार होने से पूरे क्षेत्र में राजनीति गर्म हो गई है। कांग्रेस का प्रदेश संगठन, प्रवक्ता, जिला कांग्रेस सभी मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा की हिंदूवादी छवि पर सवाल उठा रहे है।

पूरे मामले में कांग्रेस की कमान संभाल रहे भोपाल जिले के वरिष्ठ नेता अवनीश भार्गव कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता के साथ गौशाला पहुँचे। अवनीश भार्गव ने हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा पर कई सवाल उठाये उन्होंने पूछा रामेश्वर शर्मा हिंदूवादी नेता है तो उनके क्षेत्र में गायों की मौत क्यों हो रही है? सैकड़ो शिकायत मिलने के बाद भी गौशाला का लाइसेंस क्यों निरस्त नही हुआ है?

प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री अवनीश भार्गव के साथ जनपद सदस्य राजेश यादव, भरत मीणा, करण सहगल आदि भी जीव दया गौशाला की वास्तविक स्थिति को जानने गौशाला स्थल पहुंचे। अवनीश भार्गव के साथ पहुँचे वरिष्ठ ने भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि जीव दया गौशाला की स्थिति इतनी बदतर है कि वहां किसी व्यक्ति को अंदर जाने में ही नरक के दर्शन हो जाते है।

 

उन्होंने आरोप लगाते हुए जनाकारी दी की जीव दया गौशाला का संरक्षण भाजपा के एक नेता द्वारा किया जा रहा है, ऐसा प्रतीत होता है कि पशुसंहार कर चमड़े का यह कारोबार किसी बड़े व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किया रहा है। गौशाला के अंदर यदि कोई व्यक्ति प्रवेश करता है तो वहां पर बजरंग दल के लोगों द्वारा बाहर निकाल दिया जाता है। जीव दया गौशाला की स्थिति का सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। कांग्रेस की शिकायत पर तत्काल वहां पर पशु चिकित्सक पहुंचे और उन्होंने गायों को इंजेक्शन आदि देकर उनका इलाज प्रारंभ किया। कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि वह जीव दया गौशाला पर शीघ्र ही छापा मारे और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करें । कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने देर ट्वीट कर सीधे रामेश्वर शर्मा की हिंदूवादी छवि पर ट्वीट वार किए।

Go mata

Gomata

कांग्रेस ने आंदोलन दी चेतावनी

अवनीश भार्गव ने कहा की सरकार मामले में जल्द कार्यवाही नहीं करती है तो कांग्रेस इस मामले को लेकर शीघ्र ही सड़कों पर उतर आंदोलन करेगी।

 

Previous articleतो क्या कांग्रेस बना रही है मीडिया खबर से चुनावी हवा?
Next articleवित्त मंत्री का बजट भाषण  11 बजे से शुरू होगा