Post Office MIS: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 5500 रुपये

Invest in this scheme of Post Office

 

Post Office MIS: साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही लोगों ने बचत को लेकर प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है। सेविंग के लिए जरूरी है कि इन्वेस्टमेंट की राशि सुरक्षित हो। साथ ही रिटर्न मिलता रहे। पोस्ट ऑफिस स्कीम लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। यहां निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है और गारंटीड रिटर्न मिलना तय है। डाकघर की एक मंथली इनकम योजना है। जिसमें एकमुश्त जमा हर माह पैसे मिलते है।

पोस्ट ऑफिस 2024 मंथली इनकम स्कीम कैलकुलेशन

इन्वेस्टमेंट- 9 लाख रुपये

वार्षिक ब्याज दर- 7.4 फीसदी

अवधि- पांच साल

ब्याज से इनकम- 3,33,000 रुपये

हर महीने की कमाई- 5,550 रुपये

पोस्ट ऑफिल की योजना में सिंगल खाते में नौ लाख और संयुक्त अकाउंट में 15 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं। प्रिंसिपल रकम पांच साल की मैच्योरिटी अवधि के बाद वापस मिल जाएगी। इसे पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। हर 5 वर्ष के बाद विकल्प होगा कि प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं। इस निवेश पर टीडीएस नहीं कटता है। हालांकि ब्याज टैक्सेबल होता है।

प्री-मैच्योर क्लोजर के नियम

डाकघर की मंथली सेविंग योजना में मैच्योरिटी से पहले रकम निकालना हो तो ये सुविधा एक साल के बाद मिलती है। उससे पहले निकासी नहीं की जा सकती। प्री-मैच्योर क्लोजर की स्थिति में पेनल्टी लगती है। अगर एक से तीन साल के बीच पैसा निकालते हैं तो जमा राशि का दो प्रतिशतक काटकर वापस किया जाएगा।

Previous articleD’Mart: डीमार्ट वाले दमानी ने खरीदे वीएसटी इंडस्ट्रीज में लाखों शेयर, 75 करोड़ से भी ज्यादा में हुई ब्लॉक डील D’Mart: डीमार्ट ब्रांड नाम से रिटेल सुपरस्टोर चेन चलाने वाले राधाकिशन दमानी ने एक ब्लॉक डील में वीएसटी इंडस्ट्रीज के लाखों शेयरों का अधिग्रहण किया है. इस ब्लॉक डील की जानकारी मंगलवार को सामने आई. डील में दमानी ने वीएसटी इंडस्ट्रीज के 2 लाख से ज्यादा शेयरों को खरीदा है, जो कंपनी की 1.44 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. इतने करोड़ में पूरा हुआ सौदा राधाकिशन दमानी को शेयर बाजार के दिग्गज निवेशकों में एक गिना जाता है. बीएसई के डेटा के अनुसार, दमानी ने यह सौदा 3,390 रुपये प्रति शेयर की औसत दर से किया. इस ब्लॉक डील के जरिए उन्होंने वीएसटी इंडस्ट्रीज के 2.22 लाख शेयरों का अधिग्रहण किया. इस तरह यह पूरा सौदा 75.25 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो जाता है. इन दो निवेशकों ने बेचे शेयर बीएसई पर ब्लॉक डील के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, वीएसटी इंडस्ट्रीज में दो पुराने निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी कम की है. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और डीएसपी म्यूचुअल फंड ने अपने हिस्से के शेयरों को ओपन मार्केट के जरिए बेचा है. दोनों ने मिलकर 2.9 फीसदी हिस्से को डाइवेस्ट किया है. ये दोनों सौदे 152 करोड़ रुपये में किए गए हैं. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने वीएसटी इंडस्ट्रीज के 2 लाख शेयरों को बेचा है, जबकि डीएसपी म्यूचुअल फंड ने 2.50 लाख शेयरों की बिक्री की है. यह वीएसटी इंडस्ट्रीज में क्रमश: 1.3 फीसदी और 1.6 फीसदी हिस्सेदारी हो जाती है. ब्लॉक डील के जरिए हुए ये ये दोनों सौदे 152.55 करोड़ रुपये में हुए. एसबीआई म्यूचुअल फंड ने भी किया निवेश खरीदने वालों में दमानी सबसे प्रमुख नाम हैं, जिन्होंने अपनी निवेश कंपनी डिराइव ट्रेडिंग एंड ब्राइट स्टार के माध्यम से इस सौदे को अंजाम दिया है. इस कंपनी के पास पहले से ही वीएसटी इंडस्ट्रीज के 30.7 फीसदी शेयर हैं. इस तरह अब हिस्सेदारी 32 फीसदी से ज्यादा हो गई है. दमानी के अलावा एसबीआई म्यूचुअल फंड ने भी वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों में निवेश किया है. एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 3,390 रुपये की औसत दर पर वीएसटी इंडस्ट्रीज के 2.25 लाख शेयरों को खरीदा है. सौदों के बाद लगा अपर सर्किट वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयरों पर इन सौदों के बाद कल अपर सर्किट लग गया. बीएसई पर कंपनी का शेयर सीधे 20 फीसदी उछलकर 4,065.30 रुपये पर पहुंच गया. हैदराबाद मुख्यालय वाली यह कंपनी सिगरेट बनाती और बेचती है.
Next articleमोदी जी के नेतृत्व में श्रीराम का मंदिर निर्माण हुआ और ग़रीब का घर भी – रामेश्वर शर्मा