Gold Price: चुनाव नतीजों के बाद सोने में जबरदस्त तेजी, 64 हजार के करीब पहुंचा

election results,

 

दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में 4 दिसंबर 2023 को सोने के भाव में बहुत बड़ी तेजी देखने मिली है। सोने का भाव 63805 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 1 दिसंबर 2023 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 1077 रुपये की तेजी आई है। चांदी के भाव में भी तेजी देखने को मिली है। चांदी का भाव 77073 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 1 दिसंबर से 673 रुपये की तेजी आई है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 1 दिसंबर की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 62728 रुपये थी। 4 दिसंबर की सुबह को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 63805 रुपये हो गई है। इसी तरह 1 दिसंबर की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 76400 रुपये थी। 4 दिसंबर की सुबह को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 77073 रुपये हो गई।

4 दिसंबर को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 63549 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 58445 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 47854 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 37326 रुपये हो गई है।

मिस्ड कॉल लगाकर जानें सोने-चांदी का भाव

ibja केंद्र सरकार की छुट्टियों और शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता है। आपको 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का रेट जानना है, तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं। मिस्ट कॉल के कुछ ही समय बाद एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाते हैं। गोल्ड या सिल्वर का रेट जानने के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी जा सकते हैं।

Previous articleCyclone Michaung: आज आंध्र प्रदेश पहुंचेगा चक्रवाती तूफान मिचौंग, चेन्नई में 5 की मौत, इन 4 राज्यों में अलर्ट
Next articleRBI MPC Meeting: 6 दिसंबर से आरबीआई एमपीसी की बैठक शुरू, ” जून 2024 से पहले महंगे कर्ज से राहत नहीं”