Gold Silver Price: दस दिन पहले ही नए शिखर पर पहुंचे सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट आ गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोना 1300 रुपये सस्ता हो गया है, वहीं चांदी की कीमतों में भी 2,400 रुपये की गिरावट आई है। शादी के सीजन के पहले ही कीमती धातुओं के दाम में गिरावट आना शुभ संकेत माना जा रहा है।
कारोबारियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को भी इनकी कीमतों में गिरावट का इंतजार बना रहता है। सोमवार शाम को रायपुर सराफा बाजार में सोना 64,000 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) और चांदी प्रति किलो 73,350 रुपये रही। एक जनवरी को रायपुर सराफा बाजार में सोना प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) 65,300 रुपये और चांदी प्रति किलो 75,800 रुपये थी।
गोल्ड लोन की मांग ज्यादा
सराफा कारोबारियों का कहना है कि कीमतें घटते ही फिर से आभूषणों की मांग बढ़ने लगी है। खरीदारी भी जोर पकड़ती जा रही है। इस सीजन में पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा कारोबार की उम्मीद है। इन दिनों गोल्ड लोन की मांग भी काफी ज्यादा हो रही है। बैंकों के साथ ही गोल्ड लोन देने वाली फाइनेंस कंपनियों द्वारा भी इसमें आकर्षक आफर दिया जा रहा है।