टाटा की इस कंपनी को झटका, सप्ताहभर में करोड़ों रुपये स्वाहा, HDFC-SBI का भी बुरा हाल

Shock to this Tata company

 

दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच जंग का असर दुनियाभर के बाजारों पर दिखाई दे रहा है। लगातार दूसरे सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियां नुकसान में रही। निवेशकों की संपत्ति डूब गई। लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन में पिछले हफ्ते 1.93 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है। इस लिस्ट में शामिल टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस के निवेशकों को सबसे अधिक नुकसान उठाना पड़ा है।

टीसीएस के निवेशकों को हुआ घाटा

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों के बाजार कैप में बीते सप्ताह 1,93,181.15 करोड़ रुपये घट गया। पिछले सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1,614.82 अंक की गिरावट रही। इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 12,25,983.46 करोड़ रुपये रहा। कारोबारी दिनों में टीसीएस के निवेशकों के 52,580.57 करोड़ रुपये स्वाहा हो गए। पिछले हफ्ते कंपनी का मार्केट कैप 12,78,564.03 करोड़ रुपये रह गया था।

एचडीएफसी-रिलायंस को घाटा

टीसीएस के बाद सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के निवेशकों को हुआ है। HDFC बैंक का मार्केट कैप 40,562.71 करोड़ से घटकर 11,14,185.78 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, रिलायंस का बाजार कैपिटलाइजेशन में 22,935.65 करोड़ की गिरावट आई है। यह 15,32,595.88 करोड़ रह गया।

अन्य कंपनियों को कितना हुआ नुकसान

सेंसेक्स पर लिस्टेड 10 कंपनियों की मार्केट वैल्यू में गिरावट आई है। इंफोसिस का मार्केट कैप 19,320.04 करोड़ से कम होकर 5,73,022.78 करोड़ और भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू 17,161.01 करोड़ के नुकसान के साथ 5,13,735.07 करोड़ आ गया। बजाज फाइनेंस का कैप 15,759.95 करोड़ से घटकर 4,54,814.95 करोड़ रह गया।

आईटीसी लिमिटेड का बाजार कैप 5,900.49 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,40,637.34 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, स्टेट बैंक का मार्केट कैप 2,008.04 करोड़ घटकर 500,670.73 करोड़ रुपये आ गया।

Previous articleकिसानों के बीच पहुंचे राहुल गांधी, हाथ में हसिया और सिर पर गमछा बांधकर की धान की कटाई
Next articleवरुण तेज-लावण्या की शादी से पहले Italy में यूं चिल कर रहे हैं राम चरण और चिरंजीवी