PM Modi करेंगे बुलंदशहर से पश्चिमी यूपी को साधने का प्रयास, 25 जनवरी को करेंगे बड़ी जनसभा

UP from Bulandshahr

 

दिल्ली। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद वह 25 जनवरी को फिर से उत्तर प्रदेश के दौरे पर होंगे। वह बुलंदशहर में पार्टी के कार्यकर्ताओं से संवाद कर लोकसभा चुनाव के लिए जीत का मंत्र साझा करेंगे। पीएम मोदी के बुलंदशहर में आने के पीछे बड़ा कारण हैं।

 

दरअसल, पीएम मोदी ने 2014 में यूपी के बुलंदशहर से ही लोकसभा चुनाव की शुरूआत की थी। उन्होंने यहां से रैली की शुरूआत कर पश्चिम की 14 सीटों को साध लिया था। 2019 में भाजपा ने सपा-बसपा गठबंधन के सामने 7 सीटें गंवानी पड़ी थीं। भाजपा इस बार भी 2014 जैसा रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहती है। वह नगीना, बिजनौर, संभल, अमरोहा, सहारनपुर व मुरादाबाद सहित सभी 14 सीटों को जीतना चाहती है।

Previous articleHair Whitening Problem: क्या उम्र से पहले ही सफेद हो रहे हैं आपके बाल, तो हो सकती है इस विटामिन की कमी
Next articleWeather Update: शीत लहर से कांप रहा उत्तर भारत, IMD ने जारी किया अलर्ट, पढ़ें मौसम का पूर्वानुमान