Republic Day News: म.प्र. एवं छ.ग. एनसीसी निदेशालय की एनसीसी गर्ल कैडेट 26 जनवरी को कर्त्तव्य पथ पर मार्च पास्ट करेंगी

M.P. And Chhattisgarh. NCC

 

Republic Day News: भोपाल | वर्ष 2024 की गणंतत्रता परेड में, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय की 23 गर्ल कैडेट, एनसीसी की मार्चिंग कंटिजेंन्ट का हिस्सा बनेंगी। यह 23 कैडेट बहुत कठिन चयन प्रकिया से गुजरी एंव मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के छः ग्रुपों के कैडेटों से प्रतिस्पर्धा करने के बाद निदेशालय के लिये चुनी गई। दिल्ली की गणतंत्रता दिवस शिविर में इनकी प्रतिस्पर्धा अन्य राज्यों के कैडेट से हुई और यह 23 गर्ल कैडेट वहाँ भी सफल हुई। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ निदेशालय के लिये एक रिकार्ड है कि इतने अधिक कैडेटों का कर्त्तव्य पथ मार्चिग दस्ते में चयन हुआ हैं। सभी कैडेटों की सरहाना करते हुए अपर महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन ने कैडेटों को और उनके इंस्ट्रक्टरों को बधाई दी।

Previous articleINDIA : I N D I A गठबंधन में दरार, अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान, कांग्रेस मुश्किल में
Next articleMP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने देवास थाने का चयन देश के 10 सर्वेश्रेष्ठ थानों में होने पर दी बधाई