MP CM News:मुख्यमंत्री डॉ. यादव की केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट

meeting with Union Minister Nirmala

 

प्रदेश की वित्तीय स्थिति और प्रबंधन तथा जनकल्याणकारी योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा

MP CM News: भोपाल | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से उनके निवास पर भेंट कर प्रदेश की वित्तीय स्थिति और प्रबंधन से संबंधित विविध विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय वित्त मंत्री से प्रदेश की विधानसभा के आगामी सत्र में प्रस्तुत किए जाने वाले बजट पर मार्गदर्शन भी प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार का प्रयास है कि आगामी बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार तकनीक आधारित, पारदर्शी और विकासोन्मुखी हो।

बैठक के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ने प्रदेश के वित्तीय प्रबंधन और सुधार के कार्यों को सराहा और आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार प्रदेश सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की वित्तीय कठिनाई नहीं आने देगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय वित्तीय मंत्री का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर अभिवादन किया। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण को उज्जैन स्थित महाकाल लोक भी पधारने का न्योता दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

 

Previous articleMP News: आईआईटी इंदौर के उज्जैन सैटेलाइट परिसर को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति
Next articleHealth Tips : हेल्दी दिखने वाली ये चीजें धीरे-धीरे बढ़ा सकती हैं आपका वजन, समय रहते इनसे कर लें किनारा